उज्जैन। डॉ. हरिमोहन बुधौलिया के आमंत्रण पर ग़ज़लांजलि की काव्य-गोष्ठी हुई। डॉ. श्रीकृष्ण जोशी ने अध्यक्षता की। डॉ. शिव चौरसिया विशेष अतिथि थे। इस अवसर पर आशीष अश्क, प्रफुल्ल शुक्ला, दिलीप जैन आदि मौजूद थे। डॉ. शिव चौरसिया ने शीत पर रचे गीतों से समा बांध दिया। डॉ. अखिलेश चौरे ने ग़ज़ल सुनाई। गोष्ठी में डॉ. आरपी तिवारी, सत्यनारायण सत्येंद्र, रामदास समर्थ, अवधेश वर्मा, विनोद काबरा, विजयसिंह गहलोत साकित आदि ने भी रचनाओं का पाठ किया।