उज्जैन। नृत्यगुरु एवं संस्कार भारती के नृत्य विधा के सदस्य पं. सुदर्शन अयाचित को नूपुर परफॉर्मिंग आर्ट सेंटर एवं नाट्यकला मंडपम बेंगलुरू द्वारा कलारत्न सम्मान देने की घोषणा की गई है। 18 दिसंबर को बेंगलुरू में यह सम्मान समारोह होगा। निदेशक हरी एवं चेतना के हाथों यह अवार्ड दिया जाएगा। नृत्यकला के सभी कलानुरागियों ने आयाचित को शुभकामनाएं दी है। जानकारी संस्कार भारती केजयंत तेलंग ने दी।