उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का एक साल पूरा होने पर गुमानदेव हनुमान गढ़ी पर 51 बटुकों ने एक हजार लड्डुओं से हवन किया। गादीपति पं चंदन गुरु ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का एकसाल होने पर एवं बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी पर एक हजार लड्डुओं से हवन किया गया। देश प्रदेश की उन्नति के लिए बाबा गुमानदेव हनुमान से प्रार्थना की गई।