उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने पर कृषि उपज मंडी के गणेश मंदिर में महाआरती कर लड्डु बांटे। अनाज, दलहन, तिलहन व्यवसायी संघ ने महाआरती की। उत्तर विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा और भाजपा नेता जगदीश पांचाल सहित अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। महाआरती के बाद लड्डु बांटे। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, सचिव हजारी लाल मालवीय, उपाध्यक्ष अनिल गर्ग, कोषाध्यक्ष अशोक तल्लेरा एवं राजेंद्र राठौर ने भाजपा के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का सम्मान किया।