उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया के जन्मदिन पर सिविल अस्पताल तराना में कंबल एवं बच्चों को बिस्कुट व चॉकलेट बांटी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष मुकेश पाटीदार ने बताया कि तोगड़िया का जन्म 12 दिसंबर 1956 को हुआ। बचपन से ही उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र के स्वप्न को आकार देने की प्रतिज्ञा ली। तराना अस्पताल में कंबल बांटते समय कृष्णपाल सिंह तोमर, शिवनारायण पंड्या, संतोष पाटीदार, बहादुर पटेल, लखन मालवीय आदि मौजूद थे।