उज्जैन। भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर 1 से 15 दिसंबर तक श्रमिक संपर्क अभियान में 11 दिसंबर को राज्य कर्मचारी संघ जिले के सभी पदाधिकारियों एवं भामसं ने अभियान चलाया। जिला सहसचिव एमआर मंसूरी ने बताया कि 11 दिसंबर को कमिश्नर एवं जिला कोषालय व तहसील कार्यालय में संपर्क किया गया। इस दौरान मनोहर गिरी, मांगीलाल पाटीदार, रामसिंह बनिहार, चंद्रकांत फटाले आदि मौजूद थे।