उज्जैन। मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई का जिला सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि लोकेश विजयवर्गीय थे। सतीश शर्मा मनीष कारपेंटर, किशनसिंह शेखावत, लक्ष्मीनारायण रजक, मनोहर गिरी उपस्थित थे। अ. रशीद के अनुसार जिला सम्मेलन के साथ श्रमिक संपर्क अभियान को गति देने के लिए हर मजदूर चौराहा पर और 30 कालोनियों में संपर्क कराया। इस अवसर पर महासंघ के पदाधिकारी मौजूद थे। मुकेश गोेमे व अब्दुल रशीद के दायित्व की घोषणासतीश शर्मा ने की। संचालन किशन शेखावत ने किया व आभार नवाब शेख ने माना।