उज्जैन। प्रदेश जन अभियान परिषद ने ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गोंदिया के साथ आदर्श ग्राम विषय पर बैठक की। इस अवसर पर परिषद,के जिला समंवयक जय दीक्षित ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। आदर्श ग्राम बनाने की प्रक्रिया में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों को ग्रामीणों के साथ संपर्क बना कर समस्याओं को समझना चाहिए। समिति द्वारा सोलर एनर्जी व आदर्श ग्राम बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष डॉ राजेश रावल, कमल पटेल, राकेश चौधरी, सुनील जाधव, मिश्रीलाल माली, नारायण माली, तेजराम बागवान एवं हितेश नागर ने भाग लिया।