उज्जैन। देवास व उज्जैन कॉम्प्लेक्स में समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता हुई। माँ सरस्वती की पूजा की गई। विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य की प्रस्तुतियां हुई। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ तीन प्रतुतियो को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। समाज सेविका सुनीता पंड्या, सरोज वागले, राहुल पंड्या, पल्लवी दिवाकर, समंवयक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। जानकारी राखी मेहता ने दी।