उज्जैन। सम्पूर्ण विश्व के जैन धर्म के एवं विभिन्न गुरू परंपरा के श्री संघों-सकल जैन समाज को एक ही छत के नीचे लाने के लिए उज्जैन के युवाओं ने जैना ग्लोबल धार्मिक एवं पारमार्थिक न्यास का गठन किया है। इस न्यास की पहली बैठक में 13 सदस्यों को ट्रस्ट बोर्ड के संस्थापक सदस्य के रूप में मनोनित किया गया। इसमें कमल कुमार जैन, सागरमल जैन, विजय पन्नालाल सुराणा, जयंतिलाल फूलचंद फाफरिया, सुनिलकुमार राजमलजी दोसी, संजय बाबुलाल मेहता, अजय रमणलाल गिरिया तथा अजेश विजयचंद कोठारी, राजेश पुखराजमल जैन, संजय प्रेमचंद बापना, अमित मनसुखलाल सूर्या, प्रवीण मोतीलाल कांकरिया आदि है। 21 दिसंहर को प्रथम वैश्विक जैन धर्म संसद होगी। इसके व्यवस्थापक सकल जैन समाज उज्जैन को अधिकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *