उज्जैन। शहर कांग्रेस कार्यालय में अभा राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्म दिन मनाया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटीने मिठाई बांटी। इस अवसर पर भाटी ने कहा कि सोनिया गांधी देश में त्याग, तपस्या और बलिदान की जीती जागती मिसाल है। कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता उनके त्याग से प्रेरणा लेता है। इस अवसर पर रवि राय, अजय राठौर, शाकिर भाई खालवाले, देवव्रत यादव, अभिषेक शर्मा, सतीश मरमट, मुजीब सुपारी, रमेश परिहार, सपना सांखला, फिरोज पठान आदि , सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।