कार्तिक मेला मंच पर गायक दिव्यांश ने दी प्रस्तुति
उज्जैन। कार्तिक मेला मंच परगायक श्री दिव्यांश वर्मा ने बॉलीबुड के गानों की प्रस्तुती दी। सांस्कृतिक समिति संयोजक गब्बर भाटी ने बताया मंच पर आर्केस्ट्रा किया गया। जिसमें वाईस ऑफ इंडिया फेम गायक दिव्यांश वर्मा ने फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी। संयोजक गब्बर भाटी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष परेश कुलकर्णी ने कलाकारों का सम्मान किया।