उज्जैन। महावीर दिगंबर जैन धर्मशाला लक्ष्मीनगर में नेत्र परीक्षण शिविर में 250 की आंखों की जांच हुई। मंडल सचिव परिधि बड़जात्या के अनुसार डॉ. अंकित एवं उनकी टीम अक्षय एवं बलवंत ने सभी का नेत्र परीक्षण किया। शिविर में मंडल अध्यक्ष विनीता जैन, परिधि बड़जात्या, विनीता पहाड़िया, मंजूषा गंगवाल, उषा कासलीवाल, इंदु जैन, हेमलता मित्तल, अर्चना पहाड़िया, शिल्पा सोगानी, नीतू लूहाड़िया एवं मंडल की सभी सदस्यों के साथ समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे।