उज्जैन। सीए ब्रांच ने विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग सेमिनार किया। ब्रांच सिकासा चेयरमैन सीए संजय अग्रवाल ने बताया कि उज्जैन ब्रांच नेविभिन्न स्कूलों में इस तरह के सेमिनार कर रहा है।सीए आशीष तोतला ने संचालन किया एवं सभी को जागरूक किया। सीए रेयांश सकलेचा की विशेष उपस्थिति रही। प्राचार्य ब्रजेश बागड़ी उपस्थित थे। जानकारी हसन चोबारावाला ने दी।