उज्जैन। विश्व हास्य दिवस 11 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय ठहाका होता है। सम्मेलन का यह रजत जयंती वर्ष है। इस मौके पर सात दिवसीय ठहाका महोत्सव होगा। 6 जनवरी से 12 जनवरी तक कालिदास अकादमी में प्रतिदिन शाम 7 बजे से यह होगा। संस्थापक-संयोजक डॉ. महेंद्र यादव ने बताया कि महोत्सव में विभिन्न विधाओं के कार्यक्रम होगे। ताकि सभी विधाओं के कलाकार इससे जुड़ सकें। सेठी नगर स्थित ठहाका निवास पर बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सात दिवसीय महोत्सव 6 जनवरी से होगा। पहले दिन ठहाका सम्मेलन- पहले दिन ठहाका सम्मेलन की 25 वर्षों की यात्रा पर प्रदर्शनी, साथ ही शहर की समस्त सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा। 7 जनवरी को ओपन माइक, 8 जनवरी को नृत्य प्रतियोगिता, 9 जनवरी को संगीत संध्या, 10 जनवरी को 25 घंटे हास्य कविताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास होगा। 11 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन होगा। 12 जनवरी को कवि समागम होगा। सभी कार्यक्रमों के लिए निःशुल्क ऑडिशन होगे। सभी कार्यक्रमों में आमजन के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा।