उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप संयक की छठी साधारण सभा म्यूजिक मेनिया के रूप में हुई। म्यूजिक पर कई खेल खेले गए। विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। ग्रुप परिवार के कई सदस्यों के बीच म्यूजिक पर कई गेम्स कराए गए। रितेश रीमा पतंगिया की ओर से पुरस्कार दिए। परिवार के निलेश वंदना सेठी, हितेश ख़ुशबू बडजात्या, मधु कोठारी, परेश कोठारी एवं मोहित निधि बोहरा ने कार्यक्रम को संजोया।