उज्जैन। कार्तिक मेला में काटा दंगल हुआ। जिसमें 31 जोड़े ने कुश्ती खेली। कुश्ती में मुख्य रूप से यशपाल पहलवान एवं शुभम पहलवान के बीच कुश्ती हुई। दूसरी कुश्ती नितिन पहलवान एवं सलमान पहलवान के बीच रही, जिसमें मेरठ के सलमान विजय रहे। अंतिम कुश्ती मोहित पहलवान एवं शाकिर नूर के बीच रही, जिसमें दोनों पहलवान बराबरी पर रहे। इस काटा दंगल में पार्षद एवं संयोजक भारती विजय चौधरी मौजूद थी। इस दौरान पार्षद छोटेलाल मंडलोई, पार्षद इमरान खान एवं दंगल प्रेमी उपस्थित थे।