उज्जैन। जगन्नाथ पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की रेलवे स्टेशन पर महाकाल मंदिर समिति, अभा ब्राह्मण समाज एवं जगद्गुरु शंकराचार्य अभिनंदन समिति, आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी, तीर्थ पुरोहित, पुजारियों ने अगवानी की। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने झलारिया मठ बालमुकुंद आश्रम पर 9 एवं 10 दिसंबर को सुबह 11:30 से दोपहर 1 बजे तक विद्वत संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी एवं दीक्षा में शामिल होने को कहा है। शंकराचार्य 9 दिसंबर को शाम 5:30 से धर्म सभा एवं वैदिक बटुक सम्मेलन में भक्तों को संबोधित करेंगें। रेलवे स्टेशन पर पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी, महाकालेश्वर मंदिर सहायक प्रशासक आरके तिवारी, मंदिर समिति सदस्य राजेंद्र गुरु शर्मा, उपनिषद आश्रम के संस्थापक वीतरागानंद, आदित्य वाहिनी के संयोजक पं. सुधीर चतुर्वेदी, कालिदास अकादमी के पूर्व निदेशक डॉ. संतोष पंडया आदि व शिष्य उपस्थितथे।