उज्जैन। गाय का दूध निकाल कर सड़कों पर छोड़ देने वाले लोगों को चिह्नित किया जाएगा। चरनोई भूमि पर अतिक्रमण को लेकर भी आंदोलन किया जाएगा। उक्त निर्णय पावन धाम गौशाला हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लखन बाथम के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष किशोर पोरवाल ने बैठक में लिया। गौशाला के संस्थापक रमेश चंद्र के मार्गदर्शन में बैठक हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष लखन बाथम, गोकथा धर्म प्रचारक प्रदेश अध्यक्ष गोपाल भट्ट, हिंदूवादी नेता दिनेश बाथम, आरएसएस संचालक संयोजक अविनाश गुप्ता, गोपाल बोढ़ाना आदि मौजूद थे। जिन गो पालकों द्वारा गायों के दूध को निकालकर फिर उन्हें सड़कों पर छोड़ दिया जाता है उन्हे चिह्नित करेंगे।