उज्जैन। उज्जैन के कलाकार मनीष राजे शिर्के को इंडियन टेलिविज़न एकेडमी अवार्ड मिला। मनीष राजे शिर्के को यह सम्मान 8 दिसंबर को मुंबई के आईटी अकेडमी मेंदिया गया। बाल मंच के मनीष राजे शिर्के कलाकार है।। मनीष ने 1988 से 1992 तक सतीश दवे के साथ मिलकर गांवों में नाटक किए। मनीष न केवल थिएटर और फिल्म उद्योग के क्षेत्र में बल्कि विज़ुअल डिज़ाइन और विज्ञापन उद्योग में भी माहिर हैं।