श्री कृष्ण के शिक्षा स्थल में बहेगी भागवत कथा गंगा
उज्जैन। श्रीकृष्ण के शिक्षा स्थल में श्रीमद् भागवत कथा का रसपान भक्तजन करेंगे। मंडल के मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि वल्लभ वैष्णव मंडल, युवा मंडल एवं महिला मंडल ने सात दिवसीय भागवत कथा के लिए आचार्य डॉ. गोस्वामी को बुलाया है। मंडल के संस्थापक संयोजक विट्ठल नागर ने स्वीकृति दी है। श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में भागवत कथा की व्यवस्था के लिए समिति का गठन होगा।