उज्जैन। लिपिकवर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की महासमिति की बैठक 8 दिसंबर को होगी। संघ के प्रांताध्यक्ष एमपी द्विवेदी अध्यक्षता करेंगे। बैठक में लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के लिपिक संवर्ग के समान समयमान वेतनमान दिए जाने, सहायक ग्रेड-3 का ग्रेड पे 1900 के स्थान पर 2400 किए जाने, अनुकंपा नियुक्ति लिपिको को सीपीसीटी परीक्षा में सरलीकरण किए जाने आदि पर चर्चा की जाएगी। लिपिकवर्गीय कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष चित्रेश वाघे ने बताया कि लिपिक कर्मचारी अब सरकार से चर्चा, समझौता करने के मूढ़ में नही हैं। शाखा के सचिव नवीन तेजनकार, सुनील चौहान में बताया कि देवेंद्र व्यास के नेतृत्व में महासमिति की बैठक में भोपाल जा रहे हैं।