उज्जैन। जीएसटी वार्षिक रिटर्न विषय पर विशेष सीपीई सेमिनार हुआ। 6-7 दिसंबर को होने वाले आईसीएआई चुनाव के लिए मतदान की शपथ ली गई। सेमिनार में मुख्य वक्ता सीए देवेंद्र कटारियाथे। सीए भावेश नेरकर ने बताया कि जिन व्यापारियों की टर्नओवर (सप्लाई) 2 करोड़ से अधिक है, उनके लिए वार्षिक रिटर्न भरना अनिवार्य है। इसके लिए फॉर्म 9 भरना आवश्यक है। 5 करोड़ से अधिक टर्नओवर (सप्लाई) वाले व्यापारियों को फॉर्म 9 और फॉर्म 9 सी दोनों भरने की आवश्यकता है। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबरहै। सेमिनार की अध्यक्षता सीए भावेश नेरकर ने की। आभार सीए आकृत जैन ने माना। संचालन सीए अमोल जैन ने किया। जानकारी हसन चोबरावाला ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *