शहर की स्वच्छता को प्रभावित करने वालों पर सख्ती हो-आयुक्त
उज्जैन। स्वास्थ्य विभाग में साफ, सफाई एवं स्वच्छता के लिए स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, दरोगा, मेट कार्यरत हैं। यह बात आयुक्त आशीष पाठक ने जोन कार्यालय 1 पीपलीनाका में स्वास्थ्य अमले के साथ बैठक में कही। उन्होंने कहा कि आप सभी का दायित्व है कि जो भी नागरिक गंदगी करते, कचरा फेंकते पाए, सड़कों पर खुले में समान फेंके, अतिक्रमण करं तो उस पर तत्काल जुर्माना किया जाए। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी, निरीक्षक, दरोगा एवं मेट से कामों की जानकारी ली गई। उन्होने निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक अपने अमले दरोगा व मेट के साथ प्रतिदिन निरीक्षण करते हुए स्वच्छता को प्रभावित करने वालों पर चालानी कार्रवाई करेंगे।