चंपाषष्ठी महोत्सव में व्यंजन प्रतियोगिता हुई
उज्जैन। मल्हारी मार्तंड मंदिर में बाबा मल्हार के जन्म उत्सव चंपाषष्ठी महोत्सव में व्यंजन प्रतियोगिता, सूर्य नमस्कार, पंजा लड़ाओं, चेयर रेस, एक मिनिट गेम हुए। व्यंजन प्रतियोगिता की प्रभारी ज्योति सपकाले, रेखा शिंदे और जज वंदना गायकवाड़ थी। सूर्य नमस्कार के प्रभारी प्रतीक भूसेकर, पंजा लड़ाओं प्रदर्शन के प्रभारी अजय जाधव, चेयर रेस के प्रभारी सविता भोएटे, निधि जाधव, एक मिनिट गेम के प्रभारी चेतना कड़ेकर थी। अध्यक्ष अशोक कदम, सचिव रणजीत राव सपकाले, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता पाटिल, उपाध्यक्ष मुकेश शिंदे, सह संयोजन रेखा कदम, मधुकर राव यादव की अगुवाई में महोत्सव में राजेश खोयरे, ममता खोयरे, राजेंद्र कुंभकार, अनिल देवलास, दिलीप जाधव, प्रशांत शिंदे, रणजीत राव शिंदे, शिवाजी राव शिंदे आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। आभार यशवंत गोंगरधारे ने माना। आज फैंसी ड्रेस ओर नृत्य प्रतियोगिता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *