अंकित ग्राम में 117 वृद्धजनों का स्वास्थ परीक्षण
उज्जैन। अंकित ग्राम में 117 वृद्धजनों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। अंकितग्राम के अंकित गोयल की 33वीं पुण्यतिथि पर 13 दिवसीय सेवा शिविर जिला चिकित्सालय ने राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन में लगाया है। इस मौके पर आश्रम में निवासरत वृद्धजनों का स्वास्थ परीक्षण हुआ। आश्रम की अंतर्राष्ट्रीय समंवयक गोरी गोयल ने बताया कि स्वास्थ शिविर अवेदना केंद्र में हुआ। 101 बुजुर्ग स्त्री-पुरूषों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। इस अवसर पर कृष्णकांत अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, डाॅ. सचिन गोयल, एवं आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल उपस्थित थे। अतिथियों एवं डाॅ. महेश मरमट को तिलक, मालवी पगड़ी एवं दुपट्टा से सम्मानित किया गया।