विश्व दिव्यांगजन दिवस पर समिट में सम्मान
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान में विश्व दिव्यांगजन दिवस पर गोलमेज सम्मेलन किया गया। इस अवसर पर समावेशी और सुदृढ़ भविष्य के लिए विकलांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ावा देना थीम के तहत दिव्यांगजनों में गुणवत्ता सुधार के प्रयासों और समान अधिकारों के संरक्षण पर चर्चा की गई। अध्यक्षता प्रो. कामरान सुल्तान, ने की। उन्होंने कहा कि एक दिव्यांग व्यक्ति के रूप में कॉर्पोरेट क्षेत्र में जीवन कौशल चुनौतियों का सामना करने का अनोखा अवसर मिलता है। समिट के दौरान प्रो अर्पण भारद्वाज ने अपराजित योद्धा के रूप में रेखांकित संस्थान की सराहना की। इस महत्वपूर्ण अतिथि दिव्यांग अभय जायसवाल को भी सम्मानित किया गया।