बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हिंदुओं का प्रदर्शन
भोपाल। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और तोड़े जा रहे मंदिरों के विरोध में प्रदर्शन किया। भारत माता चौक पर बुधवार को इस प्रदर्शन में लगभग डेढ़ लाखसकल हिंदू समाज शामिल हुआ। मुख्य वक्ता अश्विनी उपाध्याय ने संबोधित किया। महामंडलेश्वर सुदेश शांडिल्य, महामंडलेश्वर राम प्रवेश, संतश्री सिद्ध भाऊ, डॉ. पीएस बिंद्रा, अशोक पांडे, डॉ. राजेश सेठी सहित सिख, बौद्ध प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। सामुहिक हनुमान चालीसा और राम धुन हुई। महामंडलेश्वर रामप्रवेश ने कहा कि हिंदू समाज को अब एक होने की आवश्यकता है।
सभी धार्मिक पुस्तकों की समीक्षा होनी चाहिए
अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि सभी धर्म की पुस्तकों की समीक्षा होना चाहिए। मैंने इस संबंध में कोर्ट में याचिका भी दायर की है। महात्मा गांधी ने कहा है कि अपराधी नहीं, अपराध से घृणा होना चाहिए। सभी पार्षद, प्रधान, विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री बताएं कि यदि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना और सभी पंथ एक समान होते हैं तो पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल, मनमोहन सिंह और आडवाणी को पाकिस्तान में अपना मकान, दुकान, खेत, खलिहान छोड़कर क्यों भागना पड़ा। सभी हीरो-हीरोइन, फिल्म निर्माता, निर्देशक बताएं कि सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार, प्रेम चोपड़ा, कपूर परिवार को पाकिस्तान छोड़ कर क्यों भागना पड़ा।