उज्जैन। दशनामी गोस्वामी युवा दत्त सैनिक बनेगे। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागावाड़ी गांव के गोस्वामी ईश्वर गिरि ने घोषणा की है कि वे जल्द ही दत्त सेना बनाएंगे। दत्त सेना, मठ मंदिर व समाधि स्थल की भूमि को असामाजिक तत्वों के अतिक्रमण मुक्त कराएगी। समाज में शौषण, मठ, मंदिर पुजारी की सुरक्षा, गौ रक्षा, सनातन, सामाजिक उद्धार, धर्म, संस्कृति व गुरुकुल के लिए काम करेगी। गोस्वामी ईश्वर गिरि ने कहा कि दत्त सेना प्रदेश में दत्त सैनिक तैयार करेगी। दशनाम गोस्वामी समाज के लोगों ने इस घोषणा का स्वागत किया है।