आईसीएआई ब्रांच द्वारा कुंभलगढ़ मे सेमिनार
उज्जैन। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए मेंबर्स के ज्ञान वृद्धि के लिए विभिन्न प्रकार के सेमिनार एवं कोर्सेज किए। ब्रांच इंचार्ज हसन चोबारावाला ने बताया कि इसी तरह का रेजिडेंशियल रिफ्रेशर कोर्स का भी अयोजन किया। इसमे सीए अपने शहर से बाहर किसी रमणीयशहर में जा कर सेमिनार करते है। उज्जैन ब्रांच के वाईस चेयरमैन सीए अकृत जैन के प्रयासों से यह कोर्स कुंभलगढ़ में हुआ। इसमें ब्रांच चेयरमैन भावेश नेरकर ने सभी सहभागियों के कैपेसिटी बिल्डिंग पर जोर दिया। कोर्स में आतुष जैन, अंकुश जैन, कीर्ति सांवरिया, मोहित गुप्ता आदि ने भाग लिया।