उज्जैन। विशेष स्वच्छता अभियान जन भागीदारी के साथ चलाया जाए। इसमे स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लें। प्रत्येक शनिवार को शिप्रा के घाटों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। यह निर्देश महापौर मुकेश टटवाल ने नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक एवं स्वास्थ्य विभाग प्रभारी सत्यनारायण चौहान की विशेष उपस्थिति में निगम कार्यालय छत्रपति शिवाजी भवन के सभाग्रह में बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक मे बताया गया कि प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, चक्रतीर्थ सहित शिप्रा के घाटों, प्रमुख मंदिरों, महाकालेश्वर मंदिर, होटल, मैरीज गार्डन एवं आखाड़ों के आसपास कही भी गंदगी नहीं हो। बैठक में निर्देश दिए कि यदि कर्मचारी लापरवाही बरतता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। स्वच्छता अभियान जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर चलाया जाए। अमले को मुस्तैदी के साथ अभियान मे लगाया जाए। सार्वजनिक शौचालयों-मुत्रालयों की प्रतिदिन सफाई हो।