निगम अध्यक्ष ने किया वार्ड 39 में सीमेंट सड़क निर्माण का भूमि पूजन
उज्जैन। एमआईसी सदस्य जितेंद्र कुवाल के प्रयासों से वार्ड 39 स्थित कंचनपुरा में 13 लाख रु. की लागत से सीमेंट रोड एवं सभामंडप निर्माण का भूमि पूजन निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने किया। कंचन पूरा गली नंबर 6 में वर्षाे पहले सीसी रोड बना था। क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईंसी सदस्य जितेंद्र कुवाल से काफी समय से सीसी रोड एवं सभा मंडप निर्माण की मांग की जा रही थी। भूमि पूजन के दौरान भाजपा उपाध्यक्ष आनंद सिंह खींची, उमेश सेंगर एवं अतिथियों का रहवासियों ने महाकाल का दुपट्टा एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।