116 लोगों की निःशुल्क एचआईवी जांच
उज्जैन। विश्व एड्स दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर प्रदर्शनी एवं रैली रखी गई। प्रदर्शनी स्थल पर जिला चिकित्सालय के एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्न के काउंसलर विनोद शर्मा एवं लेब टेक्नीशियन पुष्पेंद्र शर्मा ने 116 लोगों की एचआईवी जांच की। मुख्य अतिथि एंटोनी तथा सिम्सी थे।