बैरवा दिवस पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री व विधायक आमंत्रित
उज्जैन। बेरवा समाज के निकलने वाले चल समारोह में इस बार अभा बैरवा महासभा मप्र ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं समाज के सभी विधायकों को बुलाया है। महासभा के प्रवक्ता लालचंद भारती ने बताया कि राजेश जारवाल एवं पदाधिकारीयो ने चल समारोह में मंत्रीगण, विधायकों, प्रतिष्ठित नागरीकों एवं व्यापारियों को शामिल होने के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में बैरवा महासभा मप्र के अध्यक्ष राजेश जारवल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान पहुंचकर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, विधायक सीएल प्रेमी, डीसी बेरवा, लाला राम आदि से भेंट कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। प्रतिनिधि मंडल में एमआईसी सदस्य जितेंद्र कुवाल, जोन अध्यक्ष सुरेंद्र मेहर, लालचंद भारती, सतीश मरमट, सुनील गोठवाल, निखिल गोठवाल, कमल मरमट आदि शामिल थे।