उज्जैन। भारतीय जैन संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ। अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर सांखला और मध्य प्रदेश अध्यक्ष साशा जैन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अमिता जैन ने शपथ ली। अधिवेशन में देवेंद्र फडणवीस, आमिर खान, शांतिलाल मुथा, राजेंद्र लुंकड, प्रफुल्ल पारीख, एमडी कोमल जैन, राजेश मेहता उपस्थित थे। इस अवसर पर फडणवीस ने भारतीय जैन संघटना के कामों की सराहना की। आमिर खान ने भारतीय जैन संघटना के साथ सूखाग्रस्त क्षेत्र में तालाब गहरीकरण के काम करने का वादा किया। सम्मान को ग्रहण करने मध्य प्रदेश की ओर से राजेश मेहता, साशा जैन, अमिता जैन, संदीप जटाले व ओम जैन उपस्थित थे। इस अवसर पर कल्पना सुराणा, मंजुला बाठिया, उषा मुथा, ओम जैन उपस्थित थे।