उज्जैन। गर्भवती महिला को बैंक अधिकारी ने चक्कर लगवाए । लेडिस गारमेंट का व्यापार करने वाली वधावन वंदना ने आरोप लगाया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बुधवारिया के अधिकारियों ने चक्कर लगवाए। वंदना वधावन ने कहा कि रिश्वत नहीं मिलने के कारण अधिकारियों ने मुझे 4 महीने तक बैंक के चक्कर लगवाए। जब में 7 महीने की गर्भवती थी तब बैंक में मुझे लोन लेने पर कागज पर 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत खर्चे बताए। कहा 10 प्रतिशत एक्सट्रा। मैने सवाल किया कि 10 प्रतिशत एक्सट्रा किस बात का। तभी एसबीआई बुधवारिया के अधिकारी ने कागज रख लिए और कहा आप जाइए। आपका लोन कुछ समय बाद हो जाएगा। तब से मैं बैक के चक्कर काटती रही। आज दो महीने का बच्चा हो गया लेकिन लोन नहीं हुआ।