चंपाषष्ठी महोत्सव शुरु
उज्जैन। मल्हार मार्तंड मंदिर महाकाल घाटी पर क्षत्रिय मराठा समाज ने घट स्थापना के साथ बा मल्हार के जन्म उत्सव चंपाषष्ठी महोत्सव शुरु किया। समाज अध्यक्ष अशोक कदम और सचिव रंजित राव सपकाले के अनुसार इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता पाटिल, रेखा कदम, मधुकर राव यादव, मेघा यादव, प्रवीण जाधव, निधि जाधव, डाली विश्वजीत भालेराव, अनिल देवलासे, शरद शितोले, रणजीत शिंदे, अनिता शिंदे आदि समाज जन उपस्थित थे। शाम को सांस्कृतिक प्रोग्राम का उद्घाटन एवं महावर्षिक आयोजन किया गया। महाआरती व भजन संध्या की गई। आज शाम को व्यंजन प्रतियोगिता, महिला चेयर रेस, एक मिनिट गेम, सूर्य नमस्कार, पंजा लाडवा प्रतियोगिता होगी।