उज्जैन। सनातनी सेना ने घर घर जाकर रैली में शामिल होने का निवेदन किया। बंगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर बंगलादेश सरकार के खिलाफ पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन दिया जाएगा। उज्जैन में भी 4 दिसंबर को दोपहर 3 बजे सामाजिक न्याय परिसर से शहीद पार्क तक रेली निकाली जाएगी। ज्ञापन दिया जाएगा। इसी इसी विषय को लेकर सनातनी सेना ने प्रमुख प्रतिष्ठानों पर जाकर रेली में सम्मिलित होने की अपील की। सनातनी सेना के प्रमुख शैलेंद्र यादव और नीलेश कोशिशा ने बताया कि बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद के अनुसार, 4 से 20 अगस्त के बीच अल्पसंख्यकों पर हमलों की 2,010 घटनाएं हुईं। उज्जैन में निकलने वाली यात्रा के लिए शहर के प्रमुख स्थान पर अपील की गई और पोस्टर चिपकाकर उन्हें इस रेली का महत्व बताया गया। इस अभियान में राजेश सोलंकी, शुभम गेहलोत, पवन गेहलोत, ललित गेहलोत, शुभम तंवर आदि उपस्थित हुए। यह जानकारी राजेश सोलंकी ने दी।