उज्जैन। निगम के सभी विभाग मिशन मोड में काम करें। 15 दिसंबर के बाद स्वच्छता सर्वेच्छण का दल कभी भी आ सकता है, सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर कार्य पूर्ण कर लें। यह निर्देश नगर निगम कार्यालय छत्रपति शिवाजी भवन के सभाग्रह में समीक्षा बैठक में आयुक्त आशीष पाठक ने दिए। उन्होंने कहा कि हमे पिछले साल की तुलना में अधिक काम करना है। पिछली गलतियों को सुधारते हुए काम करें। विशेषकर स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य निरिक्षकों की बैठक अलग से हो। शहर में अवारा मवेशी एवं श्वानो पर नियंत्रण आवश्यक है। आयुक्त पाठक ने पुराने कचरे के निस्तारीकरण करने के भी निर्देश दिए। महाकाल मंदिर प्रोजेक्ट में फ्लावर प्लांट लगाने को कहा। बैठक में गीता भवन के 8 दिसंबर को प्रस्तावित भूमि पूजन की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। शहर में बनने वाले 12 आदर्श उद्यानों के संबंध में भी जानकारी ली गई। मार्च में प्रस्तावित व्यापार मेले के संबंध में भी इंजीनियरिंग कॉलेज की जमीन तैयार करने, मार्गो का संधारण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में स्थापना विभाग की समीक्षा की गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप शिवा, उपायुक्त योगेंद्र पटेल, कृतिका भीमावद, आरती खेड़ेकर, मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री पीयुष भार्गव, पीसी यादव, एन के भास्कर, सहायक यंत्री जगदीश मालवीय सहित सभी जोनल अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।