उज्जैन। भेरूनाला स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर भांभी समाज ने 56 भोग लगाए। शिप्रा के तर्ज पर आरती की। जानकारी देते हुए भांभी समाज के अध्यक्ष सुनील कड़ेला ने बताया कि बाबा रामदेव को कार्तिक की अमावस्या पर 56 भोग लगाए गए। सांसद अनिल फिरोजिया ने 5 लाख रु. स्वीकृत किए है। महाआरती में प्रदेश अध्यक्ष मनोज लोहिया, पूर्व पार्षद मांगीलाल कड़ेल, जगदीश कड़ेल, कैलाश खजवान, राधेश्याम जोहर, सुनील कुचेरिया, कैलाश जनागल, देवदत्त तीरदीया, लोकेश कड़ेल आदि व माली समाज के अध्यक्ष लीलाधर भाटी, नेमीचंद देबाना, बद्रीलाल पंवार, सचिन कटारिया उपस्थित थे।