सौ निराश्रित बुजुर्गों को भेंट किए गेहूं
उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति ने शहर के सौ निराश्रित बुजुर्गों को 10-10 किलो गेहूं दिया।समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि मुख्य अतिथि देवेंद्र राय का भी सम्मान पदाधिकारियों ने किया। मंच अध्यक्ष मनोहर परमार, उपाध्यक्ष महेश सोनोने, उमेश शर्मा, सचिव विजय तिवारी, सह सचिव पारस कुमार जैन, कोषाध्यक्ष पं. संतोष शर्मा, कार्यालय प्रभारी पंडरीनाथ जैन, अशोक कपूर, शिवनारायण जागीरदार, लीलाधर आड़तिया आदि ने सेवाएं दी। गेहूं वितरण में स्व.अच्छाराम शुक्ला की स्मृति में 3 हजार रु. संजय शुक्ला परिवार ने दिए। आनंद मोदी परिवार हातोद वाले की तरफ से, प्रतिभा अग्निहोत्री परिवार की तरफ से 3 हजार रु. दिए। सभी दानदाता, अतिथियों का आभार गोपाल बागरवाल ने माना।