प्रदेश कराटे चैंपियनशिप में उज्जैन के खिलाड़ियों ने परचम लहराया
उज्जैन। प्रदेश कराटे चैंपियनशिप में उज्जैन के खिलाड़ियों ने परचम लहराया है। प्रदेश कराटे एसोसिएशन ने प्रदेश कराटे चैंपियनशिप रखी। कोच पूजा चौहान ने बताया कि उज्जैन के अनन्य चावरे, नेहा कस्तीवाल आदि ने गोल्ड मेडल जीता। नूपुर सोनी ने सिल्वर मेडल जीता। इस अवसर पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। स्वागत में सुरेश बुंदेला ने कोच पूजा चौहान को तलवार भेंट की। जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके लिए यह बहुत गौरव का क्षण है।