अब जीएसटी पंजीयन लेना होगा मुश्किल
उज्जैन। देश में जीएसटी लागू हुआ है तभी से जीएसटी में लगातार फर्जी तरीके से सरकार को करोड़ों रुपए का चुना लग चुका है। जीएसटी में मास्टरमाइंड आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से जीएसटी पंजीयन प्राप्त कर लेते हैं। आईटीसी के जरिए सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचा रहे हैं। अधिवक्ता जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जीएसटी ने एडवाइजरी जारी कर प्रदेश में भी जीएसटी पंजीयन लेने के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य कर दिया है।अब जीएसटी में पंजीयन लेने के लिए पंजीयन कर्ता को बायोमेट्रिक सत्यापनके लिए स्लॉट बुक करना होगा।