डॉ. बुधौलिया और सत्येंद्र का सम्मान
उज्जैन। ग़ज़लांजलि की काव्य-संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. श्रीकृष्ण जोशी ने की। मालवी कवि डॉ. शिव चौरसिया की उपस्थिति में दिलीप जैन ने कविता पढ़ी। विनोद काबरा, आरिफ़ अफ़ज़ल, अवधेश वर्मा नीर, डॉ. विजय सुखवानी, शशिमोहन श्रीवास्तव, । डॉ. अखिलेश चौरे आदि ने रचना पढ़ी। गोष्ठी में वयोवृद्ध सत्यनारायण सत्येंद्र और डॉ. हरिमोहन बुधौलिया का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। विनोद काबरा ने आभार माना।