दिव्यांग बालिका छात्रावास में नित्य उपयोगी सामग्री दी
उज्जैन। जाय ऑफ गिविंग कार्यक्रम में दीपज्योति वेलफेयर सोसाइटी एवं विनायक सामाजिक संस्था ने हीरा मिल की चाल स्थित सीडब्ल्यूएसएन (दिव्यांग) बालिका छात्रावास पर नित्य उपयोगी सामग्री दी। सोसायटी अध्यक्ष दीपक जैन के अनुसार इस अवसर पर मनोज मालवीय, चेतन अहिरवार उपस्थित थे।