उज्जैन। इंदिरा नगर स्थित संत बालीनाथ कार्यालय पर बैरवा समाज के चुनाव को लेकर बैठक हुई। बैरवा एकता महासभा की जिला इकाई के चुनाव कराने का निर्णय लिया गया और सदस्यता अभियान शुरू किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत बालीनाथ सरस्वती (लालचंद्र गोमे) ने 1 दिसंबर से 31 जनवरी तक सदस्यता अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि समाज के चुनाव फरवरी में कराए जाएंगे। निर्वाचन समिति भी घोषित की गई है जिसमें चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष आशीष भदाले, महामंत्री राजेंद्र गब्बर कुवाल, सुरेंद्र मेहर व चुनाव अधिकारी प्रियंका बोहरा तथा सहायक चुनाव अधिकारी मालती बेतोड़ को नियुक्त किया गया। मीडिया प्रभारी राजेश गोमे ने बताया कि समिति की तरफ से आशीष भदालें, प्रियंका बोहरा और हेमंत पेडवा का सम्मान संत बालीनाथ सरस्वती की तस्वीर देकर किया गया। चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर उपाध्यक्ष किशोर बागोरिया, जयप्रकाश जूनवाल, महेश निर्मल, भगवान राधा सिंह अंधेरिया, कांता गोठवाल, भगवान दास गिरी, नितेश जोनवाल, सुरेश मेहर सहित बेरवा समाज के लोग उपस्थित थे।