मालवीय का सम्मान
उज्जैन। घटिया तहसील में सेमलिया बीवी स्कूल के प्रधान अध्यापक बृजमोहन मालवीय का सेवानिवृत होने पर रामा गुरु के नेतृत्व में सम्मान किया गया। मंडल के पदाधिकारी मुन्ना पवार, तुलसीराम मालवीय, ताराचंद, कैलाश मालवीय, प्रेम नारायण जाट, अजय नागर, अनिल भाटी आदि मौजूद थे। सभी ने श्री मालवीय का सम्मान किया।