आज से शुरु होगा नेकी का वाहन
उज्जैन। अटल बिहारी वाजपेई एवं यासिर अराफ़ात की स्मृति मे जरूरतमंदों के लिए सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी नेकी का वाहन चलाएगी। सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद अबीद अली मीर ने बताया कि जरूरतमंदों के लिए नेकी का वाहन चलाया जाएगा। 1 दिसंबर को रात 11 बजे छत्री चौक से शुरु किया जाएगा। शीत ऋतु में हमारे पास जो भी अतिरिक्त कंबल, ग्रीष्म के कपड़े वगैरह हैं वह जरूरतमंदों के लिए दान कर दें। जानकारी सादिक मंसूरी एवं प्रचार सचिव सोनू सिंह आनंद ने दी।