सर्व हिंदू समाज का एकत्रीकरण 4 को
उज्जैन। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्याय से कारावास भेजने के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने एकत्रीकरण का आयोजन किया है। यह 4 दिसंबर को सामाजिक न्याय परिसर में होगा।
वर्तमान में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार गंभीर चिंता का विषय हैं। इसके चलते हिंदू समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हिंदू समाज इस कदम को अन्यायपूर्ण मानता है। हिंदू समाज ने बांग्लादेश सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग की है कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को तत्काल रोका जाए।