जोन-5 में महापौर चौपाल लगी
उज्जैन। नगर निगम ने जोन-5 में महापौर चौपाल लगाई। महापौर मुकेश टटवाल ने नागरिकों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना व निराकरण किया। महापौर चौपाल में महापौर, एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, सत्यनारायण चौहान, जितेंद्र कुवाल, कैलाश प्रजापत, अनिल गुप्ता, दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, जोन अध्यक्ष पुरुषोत्तम मालवीय, पार्षद राखी कड़ेल, उपायुक्त संजेश गुप्ता, मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, तेजकरण गुनावदिया उपस्थित थे। पेंशन योजना एवं नामांतरण के पत्र शिविर में नागरिकों को सौंपे गए।